what is Jaipal Puniya Murer Case?

by Mr. DJ

Jaipal Puniya Murer Case नावां में दिनदहाड़े बीजेपी नेता और नमक व्यापारी जयपाल पूनिया की हत्या का मामला गर्माता जा रहा है। सोमवार को तीसरे दिन भी शव को नहीं उठाया गया। शव का पोस्टमार्टम नहीं हो सका। वहीं धरना स्थल पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष और सांसद हनुमान बेनीवाल ने पहुंचकर विधायक महेन्द्र चौधरी सहित अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग उठाई। सर्व समाज की ओर से नावां कस्बे में बेनीवाल के नेतृत्व में विधायक महेंद्र चौधरी के प्रतिकात्मक ‘शव यात्रा’ निकालकर विरोध भी जताया। उधर, पुलिस प्रशासन परिजनों से दिनभर समझाइश का प्रयास करता रहा। लेकिन परिजनों का साफ कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ ही सात मांगों पर जब तक कार्रवाई नहीं होगी तब तक शव नहीं उठाया जाएगा। उधर, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने धरना स्थल पर कांग्रेस सरकार पर हमला बोलेते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को जिम्मेदार ठहराया।

नमक करोबारी एवं नावां थाने के हिस्ट्रीशीटर रहे जयपाल पूनिया की हत्या का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. इस मामले को लेकर सियासत भी लगातार गरमाती जा रही है. जयपाल की हत्या के बाद उसकी पत्नी ने नावां विधायक एवं राजस्थान सरकार के मुख्य उप सचेतक महेन्द्र चौधरी समेत आठ लोगों के खिलाफ हत्या का षड़यंत्र रचने और हत्या का आरोप लगाते हुये मामला दर्ज करा रखा है.

Jaipal Puniya Murer Case

Kya Hai Jaipal Puniya Murer Case?

 

Kya Hai Jaipal Puniya ke Parivar ki mang?

जयपाल के परिजनों और समर्थकों की मांग है कि केस की सीबीआई से जांच कराई जाये. मृतक के आश्रित को सरकारी नौकरी दी जाये. मृतक के परिवार को 50 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाये. परिजन और समर्थक अपनी मांगों पर अड़े हुये हैं. उनका कहना है कि मांगें पूरी नहीं होने तक वे शव को नहीं उठायेंगे. उन्होंने अपनी मांगों को लेकर नावां में धरना दे रखा है. इसके चलते चौथे दिन भी जयपाल के शव का पोस्टमार्टम नहीं हो पाया है. जयपाल का शव नावां सिटी के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखा हुआ है.

 

You may also like

Leave a Comment