घर बैठे पैसे कैसे कमाए 10 तरीके जानिए हिंदी में

1. Blogging करके पैसे कमाए

अगर आपके पास ऐसा कोई ज्ञान है जिसको आप लिख कर लोगों की मदद कर सकते है तो फिर आप ब्लॉगिंग करके पैसे कमा सकते हैं। लेकिन ब्लॉगिंग करने से पहले आपको ये पता होना चाहिए की ब्लॉगिंग किस को कहते हैं?

2. YouTube Channel बनाकर से पैसे कमाए

मुझे ये बताने की जरूरत नहीं है की यूट्यूब क्या है। लेकिन क्या आपको पता है? यूट्यूब अभी के समय में इंटरनेट का सबसे बड़ा दूसरा Search Engine हैं। अब तो आपको पता चल ही गया होगा कि यूट्यूब इंटरनेट का सबसे बड़ा दूसरा search engine हैं।

3. Google AdSense से पैसे कमाए

मैंने गूगल ऐडसेंस के बारे में ऊपर दो बार बताया है और मेरे ख़याल से आपको उतना ज्यादा समझ नहीं आया होगा। इसलिए मैं आपको यहाँ पर ऐडसेंस के बारे में भी बताने वाला हूँ। अगर मैं आपको आसान भाषा में कहूँ तो फिर इस गूगल के product को वही लोग इस्तेमाल कर सकते है जिनके पास Website, YouTube Channel या Android App होगी।

4. Affiliate Marketing से पैसे कमाए

एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में भी मैंने आपको ऊपर बता दिया था। लेकिन मेरे ख़याल से वह आपको उतना ज्यादा समझ में नहीं आया होगा। इसलिए यहाँ पर मैं आपको एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में बताने वाला हूँ।

5. Content Writing करके पैसे कमाए

अगर आपको लिखना आता है और इसके साथ-साथ कंप्यूटर पर typing करना पसंद है तो फिर आप कंटेन्ट राइटिंग का job करके पैसे कमा सकते हैं। लेकिन हमारे देश में बहुत सारे ऐसे लोग भी है जिनको अंग्रेज़ी लिखना नहीं आता है और वह लोग हिंदी में लिख कर पैसे कमाना चाहते हैं।

6. Freelancing करके पैसे कमाए

अगर आप खुद की मर्जी से काम करना चाहते है तो फिर आपके लिए freelancing का काम बहुत ही अच्छा हैं। क्योंकि freelancing में आप खुद के boss होते है और जब भी आप चाहेंगे तभी आप काम करके पैसे कमा सकते हैं।

7. OLX के द्वारा पैसे कमाए

जब आप OLX पर उस सामान को अपलोड करेंगे तो फिर आपको तब अपना Profit भी add करना होगा तभी आप OLX के माध्यम से पैसे कमा सकते हैं।